धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
18 नवंबर 2025 मंगलवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
एक शाम पांच फनकारों के नाम
अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार को टाउन हॉल में हिन्दी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार तलत महमूद हेमंत कुमार की याद में एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम ने की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी सचिन भाटिया डॉ पी के सरीन एम आर कुकरेजा डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध सुशील यादव थे कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर जावेद मिर्जा सुमन पवार दीपमाला राजेश अरोड़ा विनोद सक्सेना प्रदीप खत्री दीपक खत्री डॉ नरेश पोपली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा आदि गायक कलाकारों ने अपने गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया




0 Comments