धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
1 नवंबर 2025 शनिवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : धरणीधर में गूंज रहे वैवाहिक गीत,
श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति ने किया सामूहिक विवाह समारोह का आगाज
बीकानेर : धरणीधर में गूंज रहे वैवाहिक गीत,
श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति ने किया सामूहिक विवाह समारोह का आगाज
अध्यक्ष धामू बोले - समाज में एकजुटता रहे, फिजुलखर्ची, दिखावा बंद हो और जरुरतमंद को लाभ मिले
श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष नवरत्न धामु ने कहा कि, समाज में एकजुटता रहे, फिजुलखर्ची, दिखावा बंद हो और जरुरतमंद को लाभ मिले इसी उद्देश्य से श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते आज शुक्रवार दिनांक 31अक्टूबर 2025 से दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम श्री धरणीधर महादेव मंदिर परिसर भवन में आज शादी समारोह का आगाज किया गया
धामू ने बताया कि इस बार 9 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। 1 नवम्बर 2025 को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह को पूर्णतः भव्य बनाने के लिए कमेटियों का भी गठन किया जो आज विवाह स्थल पर टेंट,भोजन,साज सजा व मांगलिक कार्यक्रम को अंतिमरूप दे रहे है आज दिनांक 31अक्टूबर 2025 को सांय 6,15 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तथा सभी अपने अपने कार्य में लगे हुए है। ओर हर बार की तरह इस बार भी जो दूल्हा बारात पहले लेकर पहुंचेगा उसको संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बारात का समय सायं 5,15 से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है। सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा
मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर बरड़वा द्वारा सूचित किया गया है कि मांगलिक कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश पूजन दिनांक 01 नवंबर 2025 शनिवार सुबह 10.15 व भूमि पूजन शनिवार सुबह 11.15 बजे तथा बारात स्वागत सांय 5.15 से होगा तथा पाणिग्रहण शनिवार दिनांक दिनांक 01. नवंबर 2025 सांय शुभ मुहूर्तनुसार तथा विदाई समारोह 02 नवंबर शुभ वेला मे होगा
मुख्य अतिथि ब्रह्मलीन गौसेवी पदमाराम कुलरिया के पुत्र कानाराम, शंकर, धर्मचंद कुलरिया परिवार होंगे तथा महाप्रसाद श्यामसुंदर जी नागल, छगन नागल भीनासर होंगे
सुंदरकांड पाठ में शिव प्रकाश डोयल, छगन छडिया, जयलाल भद्रेचा,अंतराम मोटियार, लक्ष्मण डाढ़ाला छात्रसेन मकड़ कृष्ण मांडन देवकिशन गेपाल शिवानी नागल किशन लाल डोयल, जगदीश मांकड़ मगाराम धामू सुरजा राम गेपाल उपस्थित रहे
सुंदरकांड पाठी के तौर पर मूलचंद आसदेव, रामदेव आसदेव, मुकेश कुलरिया रहे।






0 Comments