पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
एडवोकेट शिवचंद भोजक विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त
एडवोकेट शिवचंद भोजक विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त
विशिष्ट न्यायालय पोक्सो 02,बीकानेर में करेंगे पैरवी
जयपुर / 16.10.2025 / विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान सरकार , जयपुर ने विशिष्ट न्यायालय पॉक्सो - 02 बीकानेर में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिवचन्द भोजक को विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
विधि एवं विधिक कार्य विभाग के शासन सचिव द्वारा जारी आदेश में श्री शिवचन्द भोजक को विशिष्ट लोक अभियोजक मनोनीत किया है
शिवचन्द भोजक की नियुक्ति पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, एडवोकेट अरविन्द सिंह शेखावत, डॉ.अशोक कुमार भाटी, एडवोकेट विक्रम सिंह बिदावत, एडवोकेट सरजीत सिंह राठौड़, एडवोकेट राजेंद्र कुमार नायक, एडवोकेट लालकृष्ण पन्नू (सींथल),एडवोकेट राजवीर सिंह राजवी, एडवोकेट नेमगिरी गोस्वामी , एडवोकेट सुभाष चन्द ईनखीया, एडवोकेट राजवीर कूचेरिया, एडवोकेट पुष्पा आर्य, एडवोकेट मंजू जाखड़, एडवोकेट ज्योति पंवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय विधि न्याय मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया ।
0 Comments