धर्म और संस्कृति
*Khabaron Me Bikaner*
वीडियो : बीकानेर में संत सतगुरु श्री धन्नू फ़क़ीर श्री रामदरबार एटा के गद्दीनशीन संत दिनेश जी महाराज का भव्य अभिनंदन
बीकानेर 28 सितंबर 2025 रविवार
परमपूजनीय संत सतगुरु श्री धन्नू फ़क़ीर श्री रामदरबार एटा के गद्दीनशीन संत श्री दिनेश जी महाराज का आज दिनांक 28. 09. 2025 को बीकानेर में आगमन हुआ। इस उपलक्ष पर बहुत से श्रद्धालुओं ने बड़ी धूम धाम से बीकानेर स्टेशन पर ही उनके आगमन पर पहुँच कर उनका स्वागत सत्कार फूल मालाओं, पुष्प वर्षा, भजनों तथा जयकारों द्वारा किया । (नीचे खबर पढ़ें )
वीडियो
जिससे पूरा माहौल गुरुभक्ति मय हो गया। सभी संतों का आशीर्वाद पा कर हर्षित हो उठे। इस अवसर पर श्रीमती. कंचन तलरेजा, डॉ. चन्दन तलरेजा, डॉ. तमन्ना तलरेजा, हर्षा, हार्दिक, तोषनी, राम सदारंगाणी, तुलसी दास, देवानन्द केशवानी, लाजवंती, सिमरन, रवि, बंटी सदारंगाणी, रेखा सदारंगाणी, सुश्री. गरिमा, समीक्षा, दिशा, चंचल, आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्री. दिनेश जी महाराज ने बताया की छोटी काशी बीकानेर से संत सतगुरु श्री धन्नू फ़क़ीर श्री रामदरबार एटा का विशेष स्नेह सदा से ही रहा है तथा उनके शिष्यों में भक्ति भाव तथा गुरु के प्रति श्रद्धा अन्तंत है। साथ ही आज गुरु के आगमन पर सुदर्शना नगर स्थित झूलेलाल मंदिर, में भव्य सत्संग शाम 05 बजे आयोजित किया जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों यथा पवनपुरी, सुदर्शना नगर, व्यास कॉलोनी, वल्लभ गार्डन आदि पर अनेक कार्यक्रम तथा गुरु भजन व पद फेरा होना है।

0 Comments