पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
23 अक्टूबर 2025 गुरुवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
संगीतमय दीपावली मिलन समारोह : अपना घर वृद्ध आश्रम में गूंजे तराने
बीकानेर
अमन कला केंद्र द्वारा गुरुवार को अपना घर वृद्ध आश्रम वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी में वृद्ध भाइयों को खुशियां प्रदान करने के लिए एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अपना घर के ज्ञान जी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे । अध्यक्षता दुर्गा राम मुंड व भारत प्रकाश श्रीमाली ने की। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर जावेद मिर्जा ने दीपावली मिलन समारोह मे गीत प्रस्तुत कर वृद्ध भाइयों को खुशियों से भरे गीतों की सौगात दे कर उनको झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।




0 Comments