मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
8 अक्टूबर 2025 बुधवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : 178 पीपा संदिग्ध मावा पकड़ा
त्यौहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
वीडियो
बीकानेर : 178 पीपा संदिग्ध मावा पकड़ा
त्यौहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
बीकानेर
मुखबिर की सूचना और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी की निर्देश के आधार पर फलौदी से आई मावे की गाड़ियों को परशुराम द्वार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी पर रोक कर 178 पीपा संदिग्ध मावा पकड़ा गया है ।
लगभग 3,400 किलो इस मावे को पटेल नगर स्थित ड्रग कंट्रोलर कार्यालय ले जाया गया है जहां मावे के मालिकों को बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग सूत्रों के मुताबिक जिला कलेक्टर के भी मौके पर पहुंचने की संभावना है।
0 Comments