Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पापांकुशा एकादशी पर श्याम मंदिर में हुआ भव्य शृंगार और फलाहारी भोग




मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

पापांकुशा एकादशी पर श्याम मंदिर में हुआ भव्य शृंगार और फलाहारी भोग

 

Khabaron Me Bikaner


पापांकुशा एकादशी पर श्याम मंदिर में हुआ भव्य  शृंगार और फलाहारी भोग

पापों पर अंकुश लगाने वाली = पापांकुशा

बीकानेर 3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार । पापांकुशा एकादशी के पावन अवसर पर बीकानेर स्थित श्याम मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का शृंगार दिल्ली से मंगाए गए तीन प्रकार के गुलाबों—लाल, पीले और सफेद—से किया गया। सुगंधित फूलों से सजे बाबा के दरबार का दृश्य अत्यंत मनमोहक प्रतीत हो रहा था।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बाबा के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में लगी रही। भक्तजन अपने हाथों में मोर पंख, इत्र की सीसी और गुलाब के पुष्प लेकर आए और उन्हें बाबा के चरणों में अर्पित किया। वातावरण भजनों और श्याम नाम के जयकारों से गूंजता रहा।

मंदिर में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने निभाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष के. के. शर्मा, ब्रजमोहन जिंदल, श्यामा प्रसाद सेवदा और कुलदीप चौधरी ने संपूर्ण प्रबंधन का संचालन किया। वहीं श्रृंगार की विशेष सेवा चेतन शर्मा और किशन शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने भव्य फूलों से बाबा का दरबार सजाकर भक्तों का मन मोह लिया।

इसके अलावा मंदिर के अन्य सेवादारों में संजय, बलविंदर चुग, राधे, रामभरोसे पारीक, हिमांशु, अनिल जी, दीपक आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। उनके प्रयास से प्रसाद वितरण और दर्शन व्यवस्था सहजता से संपन्न हुई।

इस अवसर पर बाबा को फलाहारी भोग अर्पित किया गया, जिसमें मौसमी फल, मेवे, मखाने, दूध से बने पकवान, पंचामृत व सूखे मिष्ठान्न शामिल रहे। भोग अर्पण के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप फलाहार, मखाने की खीर व शरबत वितरित किया गया।

श्रद्धालुओं ने कहा कि पापांकुशा एकादशी पर श्याम बाबा के दरबार का यह अलौकिक शृंगार, फलाहारी भोग और भक्ति का वातावरण मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है।

 इस प्रकार बीकानेर के श्याम मंदिर में पापांकुशा एकादशी का पर्व भव्यता, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments