Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मंडल अस्पताल लालगढ में बेबी शो आयोजित




धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
8 नवंबर 2025 शनिवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

मंडल अस्पताल लालगढ में बेबी शो आयोजित

 

Khabaron Me Bikaner


 मंडल अस्पताल लालगढ में बेबी शो आयोजित 

शनिवार को मण्डल अस्पताल लालगढ़ में बेबी शो का आयोजन किया गया ।कल्याण संगठन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में बेबी शो का आयोजन किया गया। शो के दौरान रेल चिकित्सकों ने रेल कर्मचारियों के 0 से 10 वर्ष की आयु बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की।

विभिन्न आयु वर्ग के लिये आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना प्रस्तुति दी। विजेता प्रतिभागियों के लिये पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दीप्ती गोविल, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन बीकानेर ने की। मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव मीणा (शिशु रोग विशेषज्ञ) ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया व बताया कि बच्चों को समय पर टीकाकरण कराना चाहिए । साथ ही जंक फूड से बच्चों को दूर रखना चाहिए। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से माता-पिता बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं ।

इस आयोजन में 87 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। संगठन की ओर से बेबी शो में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को उपहार वितरित किये गये। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महिला कल्याण संगठन बीकानेर श्रीमती सुषमा यादव व सचिव रेणु सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

 डॉ. आशु मलिक निर्देशन में संचालित इस कार्यक्रम का समन्वय मंडल अस्पताल जिला विस्तार प्रशिक्षक मूलचन्द शर्मा द्वारा किया गया।



Post a Comment

0 Comments