मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
7 अक्टूबर 2025 मंगलवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी एस डी बर्मन के नाम
बीकानेर
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा मंगलवार को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम मे हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी व एस डी बर्मन की स्मृति में एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी एस डी बर्मन के नाम आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे अध्यक्षता मो सदीक चौहान व पूनम मोदी ने की विशिष्ट अतिथि अनवर अजमेरी डॉ हिमांशु दाधीच थेे। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी यशपाल नागपाल एम आर कुकरेजा इम्तियाज अहमद जावेद मिर्जा हरि किशन धर्मा राम डॉ नरेश पोपली सिराजू दिन खोखर लक्ष्मीनारायण भाटी डॉ राकेश सारस्वत अशोक सोनी युवा गायक कलाकार ने मजरूह सुल्तानपुरी एस डी बर्मन की फिल्मों के गीत प्रस्तुत किए। संचालन एम रफीक कादरी ने किया।
0 Comments