पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
18 अक्टूबर 2025 शनिवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
खाटू श्याम मंदिर बीकानेर में रमा एकादशी पर भव्य श्रृंगार, पांच रंगों के गुलाबों से सजा दरबार
खाटू श्याम मंदिर बीकानेर में रमा एकादशी पर भव्य श्रृंगार, पांच रंगों के गुलाबों से सजा दरबार
बीकानेर, 17 अक्टूबर।
दीपावली पर्व के अवसर पर शुक्रवार को बीकानेर के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में रमा एकादशी के पावन उपलक्ष्य में भव्य श्रृंगार एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को दीपों, फूलों और रंगीन झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर श्याम बाबा का दरबार पांच रंगों के गुलाबों से सुसज्जित किया गया — लाल, गुलाबी, सफेद, पीले और नारंगी रंग के गुलाबों से मंदिर की विशेष सजावट की गई। बाबा का आकर्षक सिंगार देख भक्तों ने "श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम" जैसे भजनों पर झूमते हुए जयकारे लगाए।
भक्तों ने बाबा को इत्र, गुलाब की पंखुड़ियाँ और मिठाई अर्पित की। मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन दर्शन का क्रम चलता रहा। दीपावली पर्व नजदीक होने के कारण मंदिर में विशेष रोशनी और सजावट देखने लायक रही।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रमा एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है और इस दिन श्याम बाबा के दर्शन करने से घर में सुख-समृद्धि एवं शांति आती है। आयोजन के दौरान श्याम भजन मंडलियों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण में भक्ति रस छा गया।
भक्तों ने दीप जलाकर बाबा से देश-समाज में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। दीपावली से पूर्व हुए इस भव्य श्रृंगार ने बीकानेर के श्याम भक्तों को आनंद और उत्साह से भर दिया।
0 Comments