पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
18 अक्टूबर 2025 शनिवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI)
राजस्थान इकाई के सुमित शर्मा अध्यक्ष
वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI)
राजस्थान इकाई के सुमित शर्मा अध्यक्ष
- डिजिटल भारत जर्नलिज्म अवार्ड -2025 से सम्मानित
बीकानेर,17 अक्टूबर।
वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI) राजस्थान इकाई के सुमित शर्मा को अध्यक्ष नामित किया गया है। राजस्थान इकाई संगठन की राष्ट्रीय नीति तहत राजस्थान प्रदेश स्तर पर डिजिटल पत्रकारों को सशक्त बनाने, कानूनी, सामाजिक और पेशेवर सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई नीतियों पर काम करेगा। इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्दारिका में वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI) की ओर से डिजिटल भारत समिट 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजस्थान की ओर से सुमित शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर सुमित शर्मा को डिजिटल भारत जर्नलिज्म अवार्ड -2025 से सम्मानित भी किया गया।
भारत समिट 2025 में डिजिटल मीडिया सत्यता और जिम्मेदारी निभाने, भारत में डिजिटल मीडिया का मजबूत और जिम्मेदार ढांचा तैयार करने का काम करेगा। वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI) डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 के तहत वेब जनर्लिस्ट स्टेर्ड आथिरिटी से पंजीकृत संगठन है।
राजस्थान इकाई के सुमित शर्मा ने बताया कि राजस्थान में वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ इंडियॉ (WJAI) की ओर से डिजिटल पत्रकारों के हितों की रक्षा और जिम्मेदारियों का भान, सत्यता और सुचिता बनाए रखने की दिशा में काम किया जाएगा। पूरे प्रदेश से एथिक्स से काम करने वाले डिजिटल पत्रकारों को एक मंच पर लाया जाएगा।
0 Comments