मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
15 अक्टूबर 2025 बुधवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
जोधपुर के साहित्यकार महेश कुमार पवार को राष्ट्रीय साहित्य सम्मान
मोहम्मद रफीक पठान, बीकानेर
उदयपुर। अदबी उड़ान संस्थान उदयपुर एवं राजस्थान सरकार के राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 13 अक्टूबर को एक भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने देशभर से आए साहित्यकारों का सम्मान किया।
इस अवसर पर जोधपुर निवासी साहित्यकार महेश कुमार पवार को उनके नाटक “फास्ट फूड” के लिए राष्ट्रीय स्तर का साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि पवार को यह सम्मान दूसरी बार प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान अदबी उड़ान संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष खुर्शीद शेख खुर्शीद ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में राष्ट्रीय स्तर का साहित्य समारोह आयोजित करती है, जिसमें पूरे देश के साहित्यकारों से रचनाएं आमंत्रित की जाती हैं। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ रचनाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कार राशि एवं सम्मान प्रदान किया जाता है।
साहित्य समारोह में संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवलरामयानी, राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव बसंत सोलंकी, रॉयल ग्रुप कंपनी उदयपुर के डायरेक्टर साबिर के. मुस्तफा, प्रकाशक इमरान अहमद शेख सहित लगभग 200 साहित्यकार उपस्थित रहे।
महेश कुमार पवार की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनकी पुत्री निशा पवार ने ग्रहण किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने पवार के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
0 Comments