Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जोगमाया माता जी मंदिर में विशेष शृंगार किया




महानवमी पर्व : मां मातेश्वरी आज सिद्धिदात्री रूप में पूजित हैं / दशहरा की अग्रिम मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
1 अक्टूबर 2025 बुधवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

जोगमाया माता जी मंदिर में विशेष शृंगार किया 

 

Khabaron Me Bikaner


जोगमाया माता जी मंदिर में विशेष शृंगार किया 


बीकानेर 30 सितंबर 2025

बीकानेर में स्थित प्राचीन मंदिर श्री जोगमाया माता जी जगत जननी का नवरात्र की अष्टमी पर पुजारी परिवार द्वारा शृंगार किया गया । भक्त शृंगार महाआरती  में झूम उठे ।  पुजारी अशोक पुरी ने बताया पुजारी चन्द्र पुरी ने अद्भुत शृंगार किया । भक्त मनमोहक रूप को देखने ले लिए बहुत दूर दूर से आये। यहां पर भक्त माता को लापसी दाल चावल का भोग चढ़ाते हैं। उसी को प्रशाद के रुप में भक्तों को बांट दिया जाता है।

पुजारी महावीर पुरी रुगा पुरी महेन्द्र पुरी विजय पुरी सुमित पूरी माता जी से पूजा प्रार्थना कर देश मे खुशहाली की कामन की। महिला संगीत व भजनों का आयोजन भी हुआ।

Post a Comment

0 Comments