शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
29 सितम्बर 2025 सोमवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
नानी बाई रो मायरो : भाव विभोर करने वाले प्रसंग सुन आनंदित हुए श्रद्धालु
नानी बाई रो मायरो : भाव विभोर करने वाले प्रसंग सुन आनंदित हुए श्रद्धालु
भक्तवत्सल हैं भगवान -उत्कृष्ट महाराज
भक्तवत्सल हैं भगवान -उत्कृष्ट महाराज
दिनांक 29 सितम्बर 2025, बीकानेर।
नानी बाई रो मायरो के द्वितीय कई भाव विभोर करने वाले प्रसंगों को सुनाते हुए पं. उत्कृष्ट महाराज ने कहा कि ‘भगवान भक्तवत्सल हैं, भक्तों का योगक्षेम वे स्वयं वहन करते हैं।’ आज की कथा में भक्त नरसी द्वारा सांवरा सेठ के नाम लिखी गई हुंडी का भगवान द्वारा भुगतान, रिश्तेदारों के मना करने पर 16 सूरासूरो के साथ टूटी फूटी गाड़ी एवं बूढ़े बैलों सहित अंजार नगरी जाने हेतु तैयारी, भक्त नरसी की गाड़ी सुधार कर अंजार नगरी पहुँचाने हेतु किसना खाती के रूप में भगवान के आगमन के प्रसंगो की भावपूर्ण व्याख्या कथावाचक पं. उत्कृष्ट महाराज ने की।
पं. उत्कृष्ट महाराज ने कथा प्रंसग सुनाते हुए बताया कि नरसी गरीब होन के कारण उनकी कुंकुंम पत्रिका के साथ मायरे के लिए एक बहुत लम्बी सूची तैयार करवा कर साथ में भेज दी। और संदेश करवाया कि सूची मंे लिखा सामान की व्यवस्था हो तो ही आप अंजार नगरी में आवें अन्यथा हमारी इज्जत को बट्टा लगवाने के लिए आप यहां न पधारे।
कथा प्रसंगानुसार ‘म्हारी हुंडी सिकारो महाराज रे, घणी दूर सूं दौड़ रयो थारी गाडूली रे लार’ आदि भजनों के साथ पार्श्व में श्रीमती सरस्वती आचार्य, संगीतकार लालजी वैरागी के सुन्दर गायन व् कान्हा पुरोहित के तबला संगत एवं नवीन पारीक की ओक्टोपैड संगत पर दर्शक श्रोताओं ने जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम के दौरान महिला मण्डल की अध्यक्ष्या इन्द्रा दवे ने सभी कार्य कारिणी सदस्यों को उपहार भेंट करके सम्मानित किया।
महिला मण्डल की प्रवक्ता एवं सह सचिव सुनिता श्रीमाली ने बताया कि आज के कथा प्रसंग अनुसार सजीव झांकियों का प्रदर्शन हुआ। इसमें रक्षिता श्रीमाली मीरा बाई, मोनिका नानीबाई एवं अभय भगवान कृष्ण, अनिका सूर्या, अवनी श्रीमाली सुरा तथा दीपिका नरसी मेहता के रूप में अपनी भूमिका निभाई। कथा क आयोजन महालक्ष्मी मन्दिर, बेणीसर बारी के बाहर, बीकानेर स्थित प्रांगण में हो रहा है। कल कथा का अन्तिम दिन रहेगा।
0 Comments