Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : जिशिअ कार्यालय परिसर में Team Hour for Nation ने चलाया स्वच्छता अभियान




धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
9 नवंबर 2025 रविवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : जिशिअ कार्यालय परिसर में Team Hour for Nation ने चलाया स्वच्छता अभियान 

 

Khabaron Me Bikaner

बीकानेर : जिशिअ कार्यालय परिसर में Team Hour for Nation ने चलाया स्वच्छता अभियान 

9/11/25, बीकानेर, रविवार 

टीम Hour for Nation ने आज अपने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय क्षेत्र में सफाई कार्य किया। आमतौर पर टीम का अभियान सुबह 7 बजे प्रारंभ होता है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर आज समय 8 बजे रखा गया।

टीम के सदस्य समय पर पहुँचे और पूरे जोश व समर्पण के साथ कार्य में जुट गए। कार्यालय परिसर के आस-पास फैले कचरे, झाड़ियों और गंदगी को हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया। एक ट्रॉली भरकर कचरा नगर निगम के डंपिंग यार्ड तक पहुँचाया गया।

टीम ने आज भी अपने मूलमंत्र “शिकायत नहीं, सहयोग” पर चलते हुए कार्य किया। बिना किसी अपेक्षा या आलोचना के, सभी सदस्यों ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि हर नागरिक का साझा कर्तव्य है।

आज के अभियान में टीम Hour for Nation के सदस्य –
डॉ. विशाल मलिक, सीए वसीम रज़ा, गजेन्द्र सरीन, डॉ. फारूक, सुशील यादव, माणक व्यास, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, अरुण चम, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, ईशान शर्मा, वंदना शर्मा, काँता जांगिड, राकेश गुर्जर, बसंत, रामहंस मीणा, कपिला शर्मा, सुरभि शर्मा एवं दीपा सिंह सक्रिय रूप से शामिल हुए।

टीम लीडर सीए सुधीश शर्मा आज बीकानेर से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं रह सके, परन्तु उनका प्रेरक संदेश और नेतृत्व भावना टीम के साथ बनी रही।

टीम ऑवर फॉर नेशन के सदस्य वर्षों से बिना किसी चंदे, शुल्क या सहायता के, हर रविवार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दे रहे हैं। यह अभियान सिर्फ सफाई का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सकारात्मक सोच का प्रतीक बन चुका है।

 “जहाँ इच्छा, वहाँ स्वच्छता!” – यही संदेश आज फिर एक बार टीम ने अपने कर्म से दिया।

Post a Comment

0 Comments