Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट में गूंजे तराने




मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
15 अक्टूबर 2025 बुधवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट में गूंजे तराने 

 

Khabaron Me Bikaner


सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट में गूंजे तराने 

अमन कला केंद्र द्वारा बुधवार को टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि मोहम्मद रफी की स्मृति में सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा थे । अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रितेश अरोड़ा ने की । विशिष्ट अतिथि मो सदीक चौहान डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध समुद्र सिंह राठौड़ एम आर कुकरेजा थे । संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में ख्वाजा हसन कादरी अहमद हारून कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफीक कादरी दीपक खत्री गोपीका सोनी सुमन पवार कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा जावेद मिर्जा राजेंद्र बोथरा डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध समुद्र सिंह राठौड़ आदि गायक कलाकारों ने रफी साहब और किशोर दा के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments