Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : गुम हुए 55हजारी पर्स को हकदार युवतियों के सुपुर्द किया




मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
15 अक्टूबर 2025 बुधवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : गुम हुए 55हजारी पर्स को हकदार युवतियों के सुपुर्द किया 


 

Khabaron Me Bikaner

बीकानेर :  गुम हुए 55हजारी पर्स को हकदार युवतियों के सुपुर्द किया

आपकी ईमानदारी किसी को कितनी खुशी देगी इसका अंदाजा उन युवतियों से पूछिये जो घर से 55 हजार रुपये लेकर दीवाली का सामान खरीदने आई थी और अपना पर्स गुम कर बैठी। दीवाली की सारी तैयारियांअधूरी सी लगने लगी कि तभी पता चला कि रानीबाजार पुलिया के पास स्थित शौर्य होटल के पास पर्स मिल गया है। शौर्य होटल के संचालक पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई के भतीजे राकेश बिश्नोई और अनिल पूनिया ने  ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले उस पर्स को उसके असली हकदारों को होटल बुलाकर दिया। राकेश बिश्नोई ने बताया कि यह पर्स रागड़ी चौक निवासी तपस्या ओर प्रियंका पंवार का था। जो बाजार खरीदारी करने निकली थी और अचानक उनका यह पर्स होटल के सामने गिर गया। राकेश की नजर इस पर पड़ी और तुरंत उन्होंने उठाकर देखा तो इसमें रुपए थे।साथ एक कार्ड भी था जिस पर नंबर लिखे थे इन नंबरों के आधार पर उन्होंने फोन कर प्रियंका और तपस्या को बुलाया। इन दोनों युवतियों ने राकेश और अनिल का धन्यवाद भी दिया।

Post a Comment

0 Comments