Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गंगाशहर तेयुप अखिल भारतीय अधिवेशन में 22 पुरस्कारों के साथ पूरे देश में रचा इतिहास




मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
14 अक्टूबर 2025 मंगलवार 

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

गंगाशहर तेयुप अखिल भारतीय अधिवेशन में 22 पुरस्कारों के साथ पूरे देश में रचा इतिहास

 

Khabaron Me Bikaner


गंगाशहर तेयुप अखिल भारतीय अधिवेशन में 22 पुरस्कारों के साथ पूरे देश में रचा इतिहास

परम पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में सम्पन्न अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 59वें अधिवेशन में गंगाशहर तेयुप ने अलग-अलग श्रेणियों एवं व्यक्तिगत रूप से कुल 22 पुरस्कार प्राप्त कर गंगाशहर का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया।

इन सभी पुरस्कारों का समाज समक्ष प्रस्तुतीकरण एवं व्यक्तिगत अलंकरण आज प्रातः तेरापंथ भवन, गंगाशहर में उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सम्पन्न हुआ।

तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने परम पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि मुनि श्री कमल कुमार जी का गंगाशहर में चातुर्मास प्राप्त होना हमारे लिए सौभाग्य है, जिनकी कृपा से सभी कार्यक्रम सहज रूप से सफल हो जाते हैं। उन्होंने प्राप्त पुरस्कारों का विवरण देते हुए बताया कि –

सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार

जैन संस्कार में स्टार परफॉर्मर परिषद अवार्ड

MBDD के श्रेष्ठ आयोजन, स्पेशल अपीयरेंस एवं सहभागिता पुरस्कार

सम्यक दर्शन कार्यशाला आयोजन एवं विशेष पुरस्कार

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन हेतु सम्मान

CPS आयोजन एवं CPS श्रेष्ठ आयोजन पुरस्कार

अभ्यर्थना एक क्रांति आचार्य भिक्षु जप लगातार 24 घंटे करने हेतु सम्मान

TTF रील मेकिंग प्रतियोगिता सहभागिता सम्मान

व्यक्तिगत श्रेणी में भी गंगाशहर ने परचम लहराया —
जैन संस्कारकों में देश भर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः देवेंद्र डागा, पवन छाजेड़ एवं विपिन बोथरा ने प्राप्त किया।
MBDD राज्य प्रभारी रूप में पीयूष लूनिया एवं विजेंद्र छाजेड़ सम्मानित हुए।
ललित राखेचा को "कौन बनेगा चैंपियन" प्रतियोगिता में थली के राज्य प्रभारी के रूप में सम्मान मिला।
अरुण नहाटा, मांगीलाल बोथरा, ऐड. कन्हैयालाल बोथरा एवं मयंक सेठिया को सम्यक दर्शन कार्यशाला में विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
रोहित बैद को गोचरी सेवा में अनुकरणीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।

मुनि श्री कमल कुमार जी ने युवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि —
"विनयशील व्यक्ति ही आगे बढ़ता है, और यह 22 पुरस्कार गंगाशहर तेयुप की विनयशीलता का परिणाम है। युवकों का व्यक्तित्व निर्माण होने से परिवार समाज देश विश्व समृद्ध बन सकता है। तेयुप में विविध तरह के आयाम चलते रहते हैं जिससे व्यक्तव्य लेखन गीत ही नही परिवार समाज और धर्मसंघ की आवश्यकताओं की भी पूर्ति होती रहती है। मुनि श्री ने कहा कि हर श्रावक को अपने घर के युवाओं, किशोरों, महिलाओं और कन्याओं को स्थानीय संस्था से जोड़ना चाहिए जिससे उनका व्यक्तित्व विकास हो।”

इस अवसर पर मंत्री मांगीलाल बोथरा ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पवन मांडोत ने गंगाशहर के पीयूष लूनिया एवं ललित राखेचा का राष्ट्रीय टीम में चयन किया है।

सम्यक दर्शन कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष बाफना, गोचरी सेवा हेतु विशेष सम्मान प्राप्त रोहित बैद और उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तेयुप गंगाशहर के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर फलोदिया ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में गंगाशहर की विभिन्न सभा संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित श्रावक-श्राविका समाज की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments