Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

179 बटालियन बीएसएफ में दिया एंटी लारवा व एंटी मॉस्किटो गतिविधियों का प्रशिक्षण




पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
16 अक्टूबर 2025 गुरुवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

179 बटालियन बीएसएफ में दिया एंटी लारवा व एंटी मॉस्किटो गतिविधियों का प्रशिक्षण


 

Khabaron Me Bikaner


179 बटालियन बीएसएफ में दिया एंटी लारवा व एंटी मॉस्किटो गतिविधियों का प्रशिक्षण

बीकानेर, 16 अक्टूबर। डेंगू नियंत्रण व मच्छरों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में 179 बटालियन बीएसएफ के जवानों को एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का सघन प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जवानों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देकर मौके पर ही विभिन्न एंटी लारवा तथा एंटी मॉस्किटो गतिविधियां संपादित की गई। जवानों को मच्छर के जीवन चक्र की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि प्रति 7 दिन जलभराव वाले या जल खड़े होने वाले स्थान को साफ करके सुखा दिया जाए तो मच्छर के लार्वा पनप ही नहीं सकते। उन्हें जानकारी दी गई कि पेयजल में टेमीफोस, गंदे पानी पर काला तेल या एमएलओ किस प्रकार छिड़काव किया जाता है। प्रशिक्षण पश्चात क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर लारवा नष्ट करवाए गए और रहवासियों को भी डेंगू बुखार व मच्छरों के नियंत्रण पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर 179 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बी विनायक पांडुरंग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास तथा डाटा मैनेजर प्रदीप चौहान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments