पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य, खेलकूद और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*
*Khabaron Me Bikaner*
16 अक्टूबर 2025 गुरुवार
Khabaron Me Bikaner
✒️@Mohan Thanvi
कहानी सफलता की: 101 हुनरमंदों ने दिखाया हुनर सीजन 3 में हुनर, 52 को मिला उत्कृष्ट कला सम्मान, बीकानेर कला महोत्सव के लोगो का हुआ विमोचन, पढ़ें ख़बर
बीकानेर। बीकानेर के चर्चित टैलेंट शो "हुनर सीजन-3" का समापन बुधवार रात रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में हुआ। वहीं इससे पहले मंगलवार को हुनर की नॉन स्टेज कैटेगरी की प्रतियोगिता महिमा मंडल स्कूल में आयोजित हुई। रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुनर सीजन-3 के दोनों चरणों को मिलाकर कुल 101 हुनरमंदों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया। रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर सीजन-3 में स्केचिंग, पेंटिंग, मंडला आर्ट, केक डेकोरेशन, लाइव कुकिंग, दीया डेकोरेशन, क्राफ्ट वर्क, रेजिन आर्ट, गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र वादन, मिमिक्री, एक्टिंग, ट्रैडिशनल वॉक, विचित्र वेशभूषा, देव रूपा, देवी रूपा, जादू व कविता सहित करीब 20 तरह की कलाओं का प्रदर्शन हुआ।
कार्यक्रम में हुनर सीजन 3 की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल 2023, सांस्कृतिक आइकन व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ईकाई के शीशपाल डेलू, समाजसेवी प्रेम कुलरिया, श्री सिस्टम के मोहित पुगलिया, रिषभ कंप्यूटर्स के जितेंद्र डागा, वरिष्ठ चित्रकार योगेन्द्र पुरोहित, युवा उस्ता कला विशेषज्ञ राम भादानी आदि बतौर अतिथि शामिल हुए। योगेंद्र पुरोहित व राम भादानी नॉन स्टेज कैटेगरी में निर्णायक थे। वहीं जयपुर घराने से जुड़े प्रसिद्ध कत्थक गुरू अमित सारस्वत, प्रसिद्ध संगीतज्ञ व गुरू गौरीशंकर सोनी तथा 25 वर्षों से संगीत की शिक्षा दे रहीं सुमन शर्मा ने स्टेज कैटेगरी के 2 मिनट टैलेंट शो में निर्णय किया।
वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि इस बार रंगत के संस्थापक रोशन बाफना के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कला सम्मान के लिए 40 की जगह 52 प्रतियोगियों का चयन किया गया। नॉन स्टेज कैटेगरी में रूद्र जोशी, तनुष व्यास, तितिक्षा व्यास, निष्ठा पुगलिया, पूजा कूकणा, रोहित सिंह, प्रज्ज्वल सेन, प्रियंका सुथार, राधिका राठी, श्वेता पूनिया, गौरी पुगलिया, चेतन खड़गावत, तनिषा सांखला, अरुणा सोनी, वीणा व्यास सहित दिव्यांग सेवा संस्थान के कार्तिक, मुस्तफा, ओमप्रकाश, महेंद्र, गोपीचंद, मुनीराम, ओमप्रकाश, नैतिक, लताशा, मेघा मोहता व शीतल कौर का उत्कृष्ट कला सम्मान के लिए चयन हुआ। वहीं स्टेज कैटेगरी में सीया गहलोत, परिधि, मिशिता गहलोत, रौनिता आचार्य, मिताशी सिंह, आन्या पुरोहित, काव्या शर्मा, निशिका गुप्ता, हेतान्सी मोदी, वेदांशी अग्रवाल, दीपक, विजय लक्ष्मी, माही तंवर, भक्ति व्यास, लक्षिता सारस्वत, सौम्या पारीक, मनीतोष गहलोत, मोहसिन खान, आरती पुरोहित, परी सिंह, सर्वर गौरी, गोविंद राम रेगर, भावना खड़गावत, मीनाक्षी कल्ला, नेहा स्वामी व प्रीति बाला जोशी का उत्कृष्ट कला सम्मान के लिए चयन हुआ। मिस मूमल 2023 गरिमा विजय ने बच्चों को मोटिवेट किया। उन्होंने ट्रेडिशनल वॉक भी की। हाल ही में नेशनल टेलीविजन पर सलेक्ट हुए डांसर पार्श्व सुथार ने भी प्रस्तुति दी।
सोनू त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान जनवरी में आयोजित होने जा रहे बीकानेर कला महोत्सव के सीजन-2 का लोगो विमोचित किया गया। खाजूवाला की पूजा कूकणा द्वारा बनाकर लाई गई बीकानेर कला महोत्सव विशेष केक काटकर यह शुभ शुरूआत की गई। इस दौरान बीकानेर कला महोत्सव की ध्वनि से सदन गूंज उठा।
खुशी गहलोत ने बताया कि हुनर सीजन-3 के स्वप्न को साकार करने में श्री सिस्टम्स, मंदिर ब्रांड भुजिया एंड नमकीन, गोकुल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, समाजसेवी विनोद गोयल, महिला मंडल स्कूल के डायरेक्टर व समाजसेवी गजेन्द्र सिंह, खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान, झझू, रिषभ कंप्यूटर्स, मंचन एड स्टूडियोज व राम डिजिटल आदि का भरपूर सहयोग रहा।
रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषिका संगीता माहेश्वरी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम को संभालने में राजकुमारी व्यास, शांति ओझा, सोनू त्रिपाठी, सुनील शर्मा, कुशाल शर्मा, कुशल बाफना, मयंक सेठिया, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, खुशी गहलोत, मोहित पुरोहित, तेज प्रताप जोशी, हितेश छाजेड़, घनश्याम स्वामी, जेठाराम बारूपाल, शशिराज गोयल आदि कार्यकर्ताओं का श्रम सहयोग रहा। कार्यक्रम की यादें सहेजने का काम जय स्वामी व राम डिजिटल के निखिल कुमार ने किया।
0 Comments