Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधायक जेठानंद व्यास ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा बाड़ी और शीतला गेट का उद्घाटन




मंगलकामनाएं / धर्म, साहित्य और संस्कृति *Khabaron Me Bikaner*


*Khabaron Me Bikaner*
6 अक्टूबर 2025 सोमवार

Khabaron Me Bikaner


✒️@Mohan Thanvi

विधायक जेठानंद व्यास ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा बाड़ी और शीतला गेट का उद्घाटन


 

Khabaron Me Bikaner


विधायक जेठानंद व्यास ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा बाड़ी और शीतला गेट का उद्घाटन

बीकानेर, 6 अक्टूबर। बीकानेर पश्चिम विधायक  जेठानंद व्यास ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोपड़ा बाड़ी और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतला गेट का उद्घाटन किया। इन जनता क्लीनिक पर चिकित्सक, दवा, जांच, नर्सिंग सेवा, गर्भवती जांच, टीकाकरण व मौसमी बीमारियों के सर्विलांस जैसी सेवाएं क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक उपलब्ध होगी। उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों व आमजन को संबोधित करते हुए  जेठानंद व्यास ने अस्पताल पर उपलब्ध सेवाओं का भरपूर लाभ लेने और समुदाय स्तर पर सकारात्मक पर्यवेक्षण के साथ सेवाओं के विकास की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर के स्वास्थ्य परिदृश्य में बड़े सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दो नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में कुल 15 यूआम खोले जा चुके हैं और जल्द ही इनकी संख्या 20 के पार पहुंचाई जाएगी। उन्होंने सभी स्टाफ को पूर्ण मनोयोग के साथ सेवाएं देने के निर्देश दिए। निविदा कर्मचारियों का किसी प्रकार से शोषण ना हो इसे लेकर भी उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साथ को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पहले उन स्थानों पर सड़के बनवाने का कार्य किया गया है जहां कभी सड़क नहीं थी और वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए सड़कों के सुधार हेतु स्वीकृत किए गए हैं जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वे जन सेवा के लिए पूरे दिन ही नहीं बल्कि आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे आम जनता के लिए उपलब्ध है। उन्होंने सामुदायिक प्रयास करते हुए बीकानेर को नशा मुक्त, भू माफिया मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी।
चोपड़ा बाड़ी : उद्घाटन समारोह में प्रेम गहलोत, रामदयाल पंचारिया, शिवजी परिहार, भंवरलाल साहू, हनुमान छीपा, किशन चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी तंवर, सरदार कुलवंत सिंह, बजरंग सोनी, बृजमोहन सारस्वत, कैलाश छीपा , भंवरलाल सोनी, मूलचंद सोनी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डॉ नवल गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर मोदी, सुखदेव ओझा व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इसी प्रकार शीतला गेट : उद्घाटन समारोह में पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, कैलाश भादानी, अनिल आचार्य, कैलाश भार्गव, घनश्याम कच्छावा, सुनील दत्त सोलंकी, महेंद्र सोलंकी, आशु राम, गणेश, मुकेश, बाबूलाल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments